नैनीताल। नगर में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर अब पालिका का डंडा चलने लगा है अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण टीम प्रभारी कमल कटियार के नेतृत्व में जगह-जगह अतिक्रमण करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत शुक्रवार को भी मल्लीताल क्षेत्र में 14 प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 8 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया साथ ही दो लोगों का कोर्ट चालान भी किया गया।इस दौरान दिवाकर चौधरी,राजजकुमार,गिरीश विक्की,रवि सनी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
