नैनीताल। देवीधूरा ग्राम पंचायत की खुली बैठक में लोगों ने गौशालों व पेंशन लगावाने की मांग की। साथ ही हर घर नल हर घर जल योजना के तहत लोगों ने जल्द से जल्द पानी घर तक पहुंचाने की भी मांग रखी।आगे पढ़ें
शनिवार को देवीधूरा में ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोगों ने पक्के गौशालों की मांग की साथ ही बुजुर्ग लोगों ने पेंशन लगाने की भी मांग की। उसी के साथ देवीधूरा गाँव में महीनों से लटकी पेयजल योजना को धरातल पर उतारने की भी मांग की। लोगों ने कहा कि जल निगम ने घरों तक नल लगा दिए हैं लेकिन पानी का अब तक पता नहीं है। वहीं कई ग्रमीणों ने किसान निधि योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत रखी। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत ने बताया कि लोगों की मांग के अनुसार प्रस्ताव बनाकर ब्लॉक भेज दिए गए हैं। जल्द ही लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पायेगा। इस दौरान बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी किरन मेहरा व ग्राम विकास अधिकारी उत्तम नाथ गोस्वामी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।