कुमाऊँ

डीएसए मैदान में खेल सुविधाओं के विकास को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को  डीएसए मैदान का सौन्दर्यीकरण एवं सुविधाओं के विस्तार को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि डीएसए मैदान के जो भी सौन्दर्यीकरण व विभिन्न खेल सुविधाओं के विकास के कार्य किये जाने हैं उन्हें दीर्घकालीन प्लान के तहत बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही नगरपालिका ईओ को  डीएसए मैदान में वर्तमान स्थापित भवनों की वस्तुस्थिति का डेटा उपलब्ध कराने सचिव विकास प्राधिकरण को डीएसए मैदान में स्थापित वर्तमान भवनों का सर्वे करते हुए उनमें स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।डीएम ने आरडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता को डीएसए मैदान के सौन्दर्यीकरण एवं विभिन्न खेल सुविधाओं के विकास के कार्यों से सम्बन्धित डिजाइन, डीपीआर आगामी 22 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। डीएम ने डीएसए मैदान के कार्यो की देख-रेख हेतु प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। इस दौरान सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, एई पंकज पाठक, आरडब्लूडी केसी जोशी, सचिव डीएसए अनिल गड़िया, ईओ नगरपालिका आलोक उनियाल, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page