नैनीताल। बीते लंबे समय से वित्तीय संकट से जूझ रही पालिका की दशा सुधारने को लेकर एसडीएम केएन गोस्वामी द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद एसडीम ने वित्तीय संकट से पालिका को उबारने के लिए वसूली में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि लंबे समय से भवन कर का भुगतान नही कर रहे सभी निजी व सरकारी विभागों के बकायेदारों की आरआरसी काटी जाए।कहा कि नगर पालिका को वित्तीय संकट से उभारना व कर्मचारियों के वेतन समय पर देना उनकी पहली प्राथमिकता है।साथ ही उन्होंने सभी को अपने कार्य का ईमानदारी से निर्वाहन करने व समय पर कार्यालय पहूंचने के निर्देश दिए है।कहा कि अगर किसी के द्वारा भी नियमो की अनदेखी की गई तो उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।वही कर निर्धारण समिति के अध्यक्ष सभासद मोहन नेगी द्वारा दाखिल खारिज के लंबित मामलों के निस्तारण को लेकर भी टेक्स की बैठक किये जाने की मांग की। आगे पढ़े किस पर कितना है बकाया
सरकारी विभागों पर एक करोड़ से ऊपर का है बकाया।नगर पालिका के अनुसार नैनीताल क्लब ने 47 लाख,पीडब्लूडी 16 लाख सहित आधा दर्जन सरकारी विभागों द्वारा नगर पालिका को भवन कर के रूप में एक करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान करना है।वही निजी संस्थानों द्वारा भी पालिका का भुगतान करना है।इन सभी को अब एसडीएम के निर्देश पर आरआरसी काटने के निर्देश दिए गए है।