नैनीताल।ऑफ सीजन में वीकेंड पर ही नैनीताल में पर्यटकों की चहल पहल देखने को मिलती थी लेकिन अब कैंची धाम में हर रोज आ रहे हजारों लोगों के चलते नैनीताल में भी पर्यटन गतिविधि काफी बढ़ गयी है।जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों सहित सरकारी राजस्व में भी काफी इजाफा हो रहा है।आगे पढ़ें….
गुरुवार को भी सैलानियों की बड़ी आमद से नगर की सभी पार्किंग व अधिकांश होटल पैक है।वही मॉल रॉड में कई बार वाहनों की लंबी कतार लगी रही।वही सुबह से ही नगर धुंध छाई रही जिसके बाद भी पर्यटकों ने विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन का लुत्फ को उठाया तो वही बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का आनंद लिया साथ ही,हिमालय दर्शन,केप गार्डन,सरियाताल,लवर्स पॉइंट आदि पर्यटन क्षेत्रो से नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया।वही अब नगर में धीरे धीरे ठंड का अहसास भी बढ़ने लगा है जिसके चलते लोगो ने पंत पार्क,मॉल रोड,बड़ा बाजार व भोटिया मार्किट से जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की। मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार बुधवार को नगर का अधिकतम तापमान 8 डिग्री तो वही न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।