नैनीताल। शनिवार के बाद रविवार को भी सैलानियों की बड़ी आमद से नगर की सभी पार्किंग व अधिकांश होटल पैक हो थे।जिसके चलते दिन भर सड़को पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली जिससे स्थानीय सहित सैलानियों को भी फजीहत उठानी पड़ी।शनिवार को सैलानियों ने विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन का लुत्फ को उठाया तो वही बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का आनंद लिया साथ ही,हिमालय दर्शन,केप गार्डन, सरियाताल,लवर्स पॉइंट आदि पर्यटन क्षेत्रो से नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कमरे में कैद किया।वही अब नगर में धीरे धीरे ठंड का अहसास भी बढ़ने लगा है जिसके चलते लोगो ने पंत पार्क,मॉल रोड,बड़ा बाजार व भोटिया मार्किट से जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की।आगे पढ़ें……
पार्किंग फ़ुल तो सड़को के किनारे बना डाली पार्किंग।नैनीताल।नगर में सड़क किनारे पार्क वाहन इन दिनों जाम का कारण बन रहे हैं।शहर में चारों ओर सड़कों पर अवैध रूप से वाहनों को पार्क से पैदल चलने वालों के साथ वाहन चालकों भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मॉल रोड से लेकर तल्लीताल हल्द्वानी रोड,जेल गेट,पुराना कूड़ा खड,यूनिवर्सिटी गेट, बारापत्थर और नैनीताल भवाली रोड में पार्किंग के नाम पर रोजाना सड़क किनारे वाहन पार्क किए जा रहे हैं।साथ ही पर्यटक सीजन में सड़क किनारे पार्क वाहन यातायात प्रभावित कर रहे हैं। सड़क में जाम लगने व लोगों की शिकायत के बाद पुलिस की ओर से चालानी कार्यवाही की जा रही है।लेकिन फिर भी सड़क किनारे पार्क वाहन नहीं हटाए जा रहे हैं।