नैनीताल। प्री मानसून में लगातार बारिश का दौर जारी है हर रोज औसतनं दो घंटे तक बारिश हो रही है।जबकि अभी आने वाले एक दो दिनों में मानसून भी पहूंचने वाला है।ऐसे में इस बार भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।आगे पढ़ें…..
शनिवार को भी दोपहर 12 बजे से दो बजे तक तेज बारिश होने के बाद सरोवर नगरी का मौसम काफी खुशनुमा हो चुका है।दो घंटे तक हुई बारिश से मॉल रोड, पंत पार्क व भोटिया बाजार में टहल रहे पर्यटकों को बारिश से बचने के लिए छत्रियो का सहारा लेना पड़ा।जिसके चलते छाता विक्रेताओं की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई।वही बारिश रुकने तक नैनीझील में नौकायन करने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा।वही दोपहर बाद फिर एक बार मौसम साफ होने के बाद सैलानियों ने रोपवे के जरिये स्नो व्यू पहुंचकर नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया।वही बारापत्थर में घुड़सवारी का भी आनंद लिया।तो वही हिमालय दर्शन,केप गार्डन व लवर्स पॉइंट आदि दार्शनिक क्षेत्रो पर भी काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ लगी रही। मौसम केंद्र जीजीआईसी के अनुसार शनिवार को नगर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री तो वही न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।