नैनीताल। नगर के हर वार्ड में चलाए जा रहे स्वछता अभियान के तहत सोमवार को अयारपाटा वार्ड में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया भारी बारिश की बावजूद नगर पालिका टीम के साथ वार्ड के सभासद मनोज साह जागती भी सफाई करते दिखाई दिए।इस दौरान टीम ने ओकूड स्कूल,किरलानी कम्पाउंड,बिष्ट भवन क्षेत्र,लँगम बस्ती क्षेत्र,विशब कॉलेज आदि क्षेत्रों से कूड़ा एकत्र कर उसका निस्तारण किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
