नैनीताल। रविवार को रामसेवक सभा प्रांगण में मल्लीताल ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष किशन नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में किशन नेगी ने कहा कि हम लोग बाजार मेंसौंदर्यीकरण के खिलाफ नहीं है बल्कि हम भी चाहते हैं कि बाजार में सौंदर्यीकरण हो लेकिन इसमें ठेकदार द्वारा काफी गड़बड़ी की जा रही है।जिसके बारे में जिलाधिकारी को मालूम भी नही है। उंन्होने कहा कि सबसे पहले बाजार स्थित दोनो शौचालयों की स्थिति में सुधार करना चाहिए क्योंकि काफी समय से शौचालयों की हालत काफी खराब पड़ी है। जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों सहित पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
किशन नेगी ने कहा कि बीते दिनों वे लोग जिलाधिकारी से मिलने गए थे, और उंन्होने मांग की थी कि सौंदर्यीकरण का कार्य सीजन खत्म होने के बाद किया जाए लेकिन जिलाधिकारी ने कह दिया कि अब बाजार में सौंदर्यीकरण का काम नही होगा।
किशन नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन को सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाना चाहिए जिससे कि दुकानदारों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े। आगे उंन्होने कहा कि अगर सोमवार तक प्रशासन द्वारा गाड़ी पड़ाव में खड़ी बाजार मार्ग में गाड़ियों की आवाजाही रोकने के लिए लगाए गए गेट को नही हटाया गया तो ब्यापार मंडल खुद ही उसको तोड़ देंगे। क्योंकि इससे दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।