नैनीताल। नई आबकारी नीति के तहत अब लोग अपने घरों में मिनी बार खोल सकते है।जिसके लिए सालाना 12 हजार रुपये फीस देनी होगी,जिसके तहत 50 लीटर तक शराब घरों में रखी जा सकती है।जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं राज्य सरकार का पुतला दहन किया।राज्य सरकार द्वारा अब घरों में मिनी बार खोले जाने की अनुमिति दिए जाने के विरोध में वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री मुन्नी तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के मल्लीताल पंत पार्क में राज्य सरकार के खिलाफ नशा नही रोजगार दो आदि जमकर नारेबाजी की गई तथा सरकार का पुतला दहन किया गया।वही कार्यकर्ताओ ने कहा कि सरकार महंगाई व बेरोजगरी पर तो लगाम लगा नही पा रही है और अब लोगो को नशे की ओर धकेलने के लिए ऐसी नीति लेकर आई है जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है।इस दौरान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,मुकेश जोशी मोंटू,सरस्वती खेतवाल,कुंदन बिष्ट,कैलाश अधिकारी,मुन्नी भट्ट,सलमान,सोनू,मुन्ना,आसिफ दीवान आदि मौजूद रहे।
नई आबकारी नीति के विरोध में कांग्रेस ने फूंका राज्य सरकार का पुतला
By
Posted on