नैनीताल। सरोवर नगरी में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है।बीते एक सप्ताह से हो रही ठंड से बुधवार को फिर राहत मिल गयी है।बुधवार सुबह से ही आसमान साफ होने के चलते दिनभर गुनगुनी धूप खिली रही।जिससे एक बार फिर से ठंड का अहसास काफी कम हो गया।वही मौसम के जानकारों का कहना है कि अब मौसम साफ हो चुका है आने वाले समय में हल्की बारिश हो सकती है,लेकिन इस वर्ष नगर में अब हिमपात की सभी आशंकाएं धूमिल हो चुकी है।वही अभी भी स्थानीय व्यापारियों को सैलानियों का इंतजार बना हुआ है।आगे पढ़ें
बता दे कि नैनीताल में इस वर्ष बर्फवारी नही होने से दिसंबर से फरवरी तक नैनीताल पहूंचने वाले सैलानियों की कमी से व्यापारी काफी निराश दिखाई दे रहे थे,तो वही अब उनको किसान आंदोलन की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।जिसके चलते वीकेंड पर दिल्ली एनसीआर से आने वाले लोगो की संख्या में काफी कमी आ गयी है।जिसके चलते नगर में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिसके चलते पर्यटन पर आधारित टैक्सी चालकों,नाव चालको,गाइड,होटल कारोबारियों व छोटे-बड़े दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।