नैनीताल।मंगलवार को बड़ा बाजार क्षेत्र में शुभांजलि कलेक्शन में दो युवक खरीदारी करने पहुंचे। दोनों युवकों ने दुकान से अंडरगारमेंट्स खरीदने के बाद जेब से 500 की गड्डी निकाल एक नोट बढ़ाया। सामान खरीदने के बाद दोनों युवक चले गए। नोट देखने पर कन्हैया जायसवाल को नोट नकली प्रतीत हुआ। उन्होंने तत्काल अन्य व्यापारियों को सीसीटीवी फुटेज भेजकर संबंधित युवकों की तलाश करने को कहा। दोपहर में माल रोड क्षेत्र में व्यापारियों ने दोनों युवकों को गुजरते हुए देखा। सूचना के बाद पहुंचे कन्हैया जायसवाल और अन्य लोगों ने युवक को दबोच लिया। जिसे वह तत्काल लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां तलाशी लेने पर युवक के पास 500 के अन्य नोटों के साथ चार नकली नोट बरामद हुए। साथ ही अरब के 200 दिरहम अंकित 17 नोट भी बरामद हुए। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि पूर्व वाल्यान थाना मंसूरपुर मुजफ्फर नगर निवासी आकिल वाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
नकली नोटों को चलाने वाला गिरोह नैनीताल में सक्रिय व्यापारियों की सूझबूझ से एक गिरफ्तार
By
Posted on