नैनीताल पुलिस ने पांच वर्षीय मासूम को मिलाया उसकी माता से।
आज डायल 112 द्वारा भोटिया पड़ाव चौकी को सूचना प्राप्त हुई की श्यामा गार्डन के सामने एक छोटी बच्ची अपने घरवालों से बिछड़ कर बैठी रो रही है। सूचना पर हल्द्वानी भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल द्वारा तत्काल चीता मोबाइल कांस्टेबल प्रकाश सिंह व महिला कांस्टेबल विजय लक्ष्मी को मौके पर भेजा चीता मोबाइल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने पास लेकर उसका नाम पता पूछा तो नाबालिक बच्ची ने अपना नाम दिशु पुत्री दीपक निवासी मंडोली दिल्ली व अपनी माता का नाम बरखा बताया जो अंबा बिहार अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आए थे तथा अचानक अपने परिजनों से बिछड़ गई थी चीता पुलिस द्वारा आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखकर माता-पिता का पता लगाकर उनसे संपर्क कर उनकी बेटी दिशु को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।