धर्म-संस्कृति

नैनीताल बैंक के सहयोग से रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन

नैनीताल। मल्लीताल रामलीला मंच पर सोमवार को नैनीताल बैक के सहयोग से  संकल्प नए उत्तराखंड का आयोजन के तहत लोक कला अधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन सेंट जॉन्स स्कूल ने नंदा राजजात पर आधारित, आरएसएस निशांत ने कुमाऊनी जोड़ा छपेली, 79 यूके एनसीसी आर्मी डीएसबी ने नंदा देवी महोत्सव आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।आगे पढ़ें विधायक ने काटा केक……

विधायक सरिता आर्य,भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला,मंजू रौतेला,हरीश राणा आदि ने सीएम धामी के जन्मदिवस पर केक काटते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो का उद्धाटन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात लोक गायक राकेश खनवाल एवं बेबी प्रियंका के  गीतों पर दर्शक झूमते दिखाई दिए। राकेश खनवाल ने हिमुली, क्रीम पोडरा, जय जय बद्रीनाथ, जी राय जागी राय एवं बेबी प्रियंका ने देवी नंदा, बेडू पाको, लौंडा मोहना, ओ चंदू ड्राइवरा गीत गाकर समा बांधा।आगे पढ़ें कौन था मौजूद…..

यह भी पढ़ें 👉  विधायक सरिता ने की 7 नंबर रामलीला कमेटी को पांच लाख रुपये देने की घोषणा

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,अरविंद पडियार,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी,नितिन कार्की, महामंत्री मोहित साह,मोहन नेगी,अमर साह,नीरज मेहरा,आशीष साह,अभिषेक बिष्ट,दीपा जोशी, कुसुमलता सनवाल,गीता नैनवाल,चंद्रा पंत,कमला चिलवाल,रश्मि राणा,कमला पांडे,मुन्नी भट्ट,सुमन शाह, अमिता शाह,मीनू बुधलाकोटी,सरिता अधिकारी,भगवती शर्मा,मंजू डालाकोटी,विक्रम रावत,अनिकेत शर्मा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page