नैनीताल। राजकीय जिला चिकित्सालय बीडी पांडे में पीएमएस के पद पर तैनात के एस धामी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए, उनकी जगह अब हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ केबी जोशी को पीएमएस बनाया गया है।
मंगलवार को अस्पताल में आयोजित विदाई समारोह में अस्पताल प्रबंधन सहित डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों तथा कर्मचारियों द्वारा उनको अश्रुपूर्ण विदाई दी गई। उनकी विदाई की खबर सुनते ही अस्प्ताल में भर्ती मरीजों की आंखे भी नम हो गयी थी। क्योंकि डॉ धामी के सेवा भाव से सभी लोग परिचित थे इसलिए कोई भी उनको अपने से दूर होता नही देख पा रहा था।
वही एनयूजेआई संगठन के नगर अध्यक्ष अफलज फौजी के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा भी डॉ धामी को विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बता दे कि जब से डॉ धामी ने बीडी पांडे अस्प्ताल की जिम्मेदारी संभाली तब से अस्प्ताल का कायाकल्प होना शुरू हो चुका था। कुछ वर्षों पहले तक जहाँ बीडी पांडे में मरीज आना नही चाहते थे, वही धामी के प्रयासों से आज अस्प्ताल लगभग सभी सुविधाओं से सुसज्जित हो चुका है। जिसके चलते अब मरीजों को हल्द्वानी नही जाना पड़ता है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एमएस दुग्ताल ने डॉ केएस धामी की जीवनी पर रोशनी डालते हुए कहा कि डॉ धामी ने अपने पूरे कार्यकाल में पनुवानोला,ताकुला,हवलबाग,अल्मोड़ा बेस,अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय, हल्द्वानी महिला अस्प्ताल, हल्द्वानी बेस अस्प्ताल के बाद नैनीताल बीडी पांडे अस्प्ताल में अपनी सेवाएं दी। और उंन्होने जहाँ भी काम किया वहा आज भी लोग उनको याद करते है।
इस दौरान कुमांउ मंडल निदेशक तारा आर्य,सीएमओ भागीरथी जोशी, समाजसेवी सरस्वती खेतवाल, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव, डॉ मोनिका कांडपाल, डॉक्टर अर्जुन रावल, डॉक्टर दीपिका लोहनी,मैट्रन शशि कला पांडे सहित अन्य डॉक्टर, स्टाफ नर्स व अस्पताल कर्मचारी मौजूद रहे।