धर्म-संस्कृति

नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर

नैनीताल। मल्लीताल रामलीला मंच पर नैनीताल बैक के सहयोग से  संकल्प नए उत्तराखंड का आयोजन के तहत लोक कला अधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को केन्फील्ड छात्रावास डीएसबी ने लोक देवता पूजा, बीएसएसवी  सैनिक ने कुमाऊनी लोक नृत्य एवं केपी छात्रावास ने लोक कला आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।तथा विजेता टीम निशांत स्कूल, सैंट जॉन्स स्कूल व सैनिक विद्यालय के छात्रों को मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य, मंजू रौतेला,ईशा साह द्वारा सम्मानित किया गया।वही दूसरे सत्र के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात लोक गायक इंदर आर्या के गीतों पर दर्शक झूमते दिखाई दिए। इंदर आर्या ने गुलाबी सरारा, तेरो लहंगा, एक केतली चाहा, सावरी सावरी, हे मधु, एके 47, मेरी समदनी, मॉर्डन कुमाऊं गीत गाकर समा बांधा। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट, नवीन पांडे ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ लोकगीत ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
To Top

You cannot copy content of this page