राजनीति

2027 में सरकार बनते ही गैरसैंण होगी राजधानी:पूर्व सीएम हरीश रावत

नैनीताल। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार का नैनीताल पहूंचने पर कांग्रेसियों ने राज्य अतिथि गृह में भव्य स्वागत किया जिसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इस वक्त डरी है इसलिए निकाय चुनावों को टालने में जुटी है। कहा कि केदारनाथ में चुनाव जीतने के साथ 2027 का रास्ता बाबा केदार बना रहे हैं। हांलाकि हरक सिंह रावत को टिकट देने के सवाल पर हरीश रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केदारनाथ की मर्यादा के अनुरुप ही उमीदवार का चुनाव होना चाहिये। साथ ही टिहरी झील में टेंड़र मामले में सवालों पर आए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे के सवाल पर कहा कि बीजेपी नेता अपनों को रेवड़ी बांट रही है और जिनको कुछ नहीं मिल रहा है वो दोयम दर्जे के हैं।आगे पढ़ें क्या कहा पूर्व सीएम ने….

पूर्व सीएम रावत ने गैरसैंण सत्र को लेकर कहा कि सरकार ने कई गलतियां सत्र में की हैं,स्पीकर द्वारा पारित विघेयक को कैसे प्रवर समिति को भेजा गया ये सवाल खड़े कर रहा है। कहा कि राज्य में आपदा महिला सुरक्षा समेत तमाम पहाड़ के मुद्दे थे लेकिन विधानसभा इन पर आधा दिन भी चर्चा नहीं कर सकी है।इसलिए दुबारा सत्र बुलाकर इन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। कहा कि राज्य में ही दो माह में राज्य में 9 घटनाएं महिलाओं से जुड़ी हुई हैं जिससे लगाता है कानून व्यस्था लचर है। नगर निकाय चुनाव को लेकर विधेयक को प्रवर समिति को भेजने पर सवाल उठाए हैं। वहीं हरीश रावत ने कहा है कि 2027 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही गैरसैंण को राजधानी बना दिया जाएगा।इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,मुन्नी तिवारी,रमेश पांडे,खष्टी बिष्ट,मुकेश जोशी मोंटू,सरसवती खेतवाल, खष्टी बिष्ट,कैलाश अधिकारी,हिमांशु पांडे,बंटू आर्य,संजय कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार
To Top

You cannot copy content of this page