नैनीताल।नगर के वार्ड नंबर 2 शेर का डांडा में पीने की पानी की समस्या को लेकर सभासद अंकित चंद्रा ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि वार्ड नंबर 2 के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल लाइनों में पानी का फोर्स कम होने व पानी आने की समय सीमा कम होने से जनता को पेयजल सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है,जिससे लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है। कहा कि इस समस्या को लेकर उन्होंने पहले भी विभाग से कई बार शिकायत की है पर विभाग द्वारा उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया और अगर अब जल्द से जल्द इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो वह क्षेत्र की जनता के साथ विभाग के खिलाफ धरना देने पर मजबूर होंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




