
नैनीताल। स्नो व्यू वार्ड में पेयजल समस्या को लेकर गुरुवार को स्थानीय सभासद जितेंद्र पांडे जीनू ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के अनुसार स्नो व्यू वार्ड 5 के ब्रेसाइड स्कूल,तारा हॉल कंपाउंड सहित कई क्षेत्रों में बीते लंबे समय से पेयजल समस्या बनी हुई है जिसको लेकर विभाग से कई बार इस समस्या को लेकर वार्ता हुई है लेकिन उसके बावजूद विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सभासद जितेंद्र पांडे ने बताया कि शिकायत के बाद अक्सर विभागीय अधिकारी क्षेत्र का निरीक्षण करते हैं। लेकिन उसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था हेतु विभाग द्वारा समय निर्धारित किया गया है उसे भी बदलने की आवश्यकता है क्योंकि स्कूली बच्चों को सुबह 8:00 बजे तक स्कूल जाना होता है जबकि पानी आने का समय 8:30 बजे है ऐसे में परिजन अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं और उनको पीने के पानी से वंचित रहना पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे क्षेत्र की जनता के साथ जल संस्थान कार्यालय में धरना पर देने पर मजबूर होंगे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




