धर्म-संस्कृति

श्राद्ध कर्म कैसे हुआ था प्रारंभ:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

नैनीताल। धार्मिक मान्यतानुसार पूर्वजों के सम्मान व आत्मा के तारण हेतु तर्पण व श्राद्ध किया जाता है। वर्ष की जिस भी तिथी को पूर्वजों का निधन हुआ हो, पितृ पक्ष की उसी तिथि पर उनका श्राद्ध किया जाता है। भाद्रपद पूर्णिमा को केवल उन पित्रों का श्राद्ध किया जाता है, जिनका निधन पूर्णिमा तिथि को हुआ हो।आगे पढ़ें श्राद्ध कर्म कैसे प्रारंभ हुआ…….

श्राद्ध कर्म कैसे प्रारंभ हुआ।महाभारत काल में भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को बताया था कि श्राद्ध कर्म की शुरुआत कैसे हुई,प्राचीन समय में सबसे पहले महर्षि निमि को अत्रि मुनि ने श्राद्ध का ज्ञान दिया था तब ऋषि निमि ने श्राद्ध किया और उनके बाद अन्य ऋषियों ने भी श्राद्ध कर्म प्रारम्भ कर दिया। तभी से पूर्वजों के सम्मान व आत्मा के तारण हेतु श्राद्ध कर्म करने की परंपरा प्रचलित हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनन्दा पर अभद्र तथा टिप्पणी को लेकर अंजुमन इस्लामिया सोसायटी ने डीएम व एसएसपी को सौपा ज्ञापन
To Top

You cannot copy content of this page