
नैनीताल। होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन एक बार फिर से जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आया है।मासूम के इलाज में मदद करने को लेकर एसोसिएशन ने जरूरतमंद परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। बता दें कि पूर्व में भी होटल एसोसिएशन द्वारा एक जरूरतमंद कन्या के विवाह के लिए आर्थिक मदद की थी। वहीं अन्य सामाजिक कार्यों में भी इनके द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जाता है।एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि होटल कर्मी रमेश टम्टा का 16 वर्षीय पुत्र हृदय रोग जैसी गंभीर समस्या से ग्रसित है। जिसके इलाज में करीब चार लाख से अधिक का खर्चा आ रहा है। लेकिन परिजन इतना अधिक खर्चा वहन करने में असमर्थ हैं जिसको लेकर होटल कमी कि संगठन द्वारा आर्थिक मदद की गई है। और आश्वासन दिया कि आगे भी अगर जरूरत पड़ेगी तो वे पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान भानु प्रकाश साह, सचिव वेद साह,दर्शन भंडारी,सीपी भट्ट आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
