
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र निवासी दिब्या वर्मा की 16 वर्षीय पुत्री मेधा वर्मा पीट 18 अगस्त की सुबह अपने घर से किसी काम के लिए मल्लीताल बाजार आई थी और तब से वह लापता है इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल के बाद भी मेधा कहीं नहीं मिली।जिसके बाद अब परिजनों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से उनकी बेटी को खोजने में मदद मांगी है अगर आपको भी मेधा कहीं दिखाई देती है तो नजदीकी पुलिस थाने में या 7830565202 इस नंबर पर सूचना दी जा सकती है आपका एक प्रयास एक मां को उसकी बेटी से मिल सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
