
नैनीताल।नैनीताल जनपद के धारी ब्लॉक निवासी प्रमोद मिल्कनी की पुत्री 19 वर्षीय पूजा मेलकानी 10 नवंबर को दोपहर 2 बजे से अपने घर से लापता है।परिजनों ने जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया इसके बाद इसकी शिकायत थाना मुक्तेश्वर में की गई और पुलिस कुछ भी में जुड़ चुकी है लेकिन उसके बावजूद अभी तक पूजा का कहीं कोई सुराग नहीं मिला है वहीं परिजनों ने लोगों से अपनी पुत्री को खोजने में मदद की गुहार लगाई है अगर आपको भी पूजा कहीं दिखाई देती है तो 9 41111 2871 या 0 95942 286178 इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है आपका एक प्रयास किसी माता-पिता की मुस्कान लौट सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




