नैनीताल। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। जिसके चलते नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच बढ़ा दी हैं।
बता दें कि नैनीताल जिले में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। सोमवार को जिले में नौ कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वर्तमान में 21 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनको होम आइसोलेट किया गया है। जिसके चलते निर्देशों के बाद बीडी पांडे अस्पताल में भी जांच बढा दी गई हैं। साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजों व लोगों से मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाने की अपील की जा रही है। पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद अस्पताल में जांच बढ़ा दी गई है। अस्पताल में आने वाले सिंटोमेटिक मरीजों की जांच की जा रही है।