कुमाऊँ

हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह ने किया पौधरोपण संरक्षण का लिया संकल्प

नैनीताल।आर्टऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह द्वारा नगर के समीपवर्ती गैठिया गांव में पौधरोपण किया गया।समूह द्वारा लगभग पांच सौ फलदार अमरूद,हरड़ आडू खुमानी,कागजी नींबू ,बड़ा नींबू माल्टा, की प्रजातियां लगाई गई। पौडे गांव के लोगो व ग्रामप्रधान अमित आर्या एवम समूह के सदस्यो द्वारा रोपित किए गए।कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह के सदस्यों रेशमा टंडन,कविता गंगोला,सुनीता वर्मा,ज्योति मेहरा,प्रेमलता,संगीता शाह, सिम्मी अरोरा,मंजू नेगी,सोनी अरोरा,पूजा शाही,बीना शर्मा,पूजा मल्होत्रा,श्वेता अरोरा,वंदना,कामना कंबोज, किरण टंडन,कविता जोशी,शिखा शाह,मंजू बिष्ट सिंह,कविता सनवाल,रीना सामंत,उमा कांडपाल, निम्मी,रमा तिवारी,मधु बिष्ट मंजू सनवाल,बिमला काफल्टया,संध्या तिवारी,नेहा डालाकोटी,सोमा शाह आदि  का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉  मेले में 500 से अधिक दुकानें मनोरंजन के भी है पूरे इंतजाम पुलिस ने सुरक्षा का रखा है विशेष ध्यान
To Top

You cannot copy content of this page