
हल्द्वानी।शुक्रवार देर शाम करीब 8 वजे कालाढूंगी-हल्द्धानी मोटर मार्ग में वन निगम के समीप हल्द्वानी को आ रही एक रेसर बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।जिससे बाइक में आग लग गयी।और देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गयी और बाइक दोनो सवारों आग में जिंदा जलकर मौत हो गयी इस दौरान एक बाइक सवार और हादसे का शिकार हो गया जिसमें सवार दंपति को भी गंभीर चोट आ गयी।आग इतनी तेज थी कि जब तक राहगीर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे तब तक दोनों लोग आग में पूरी तरह जल चुके थे।अभी तक मृतको की शिनाख्त नही हो पाई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
