भीमताल।ग्राम सभा -हैडियागांव में गुलदार का आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है जिसको लेकर शनिवार देर शाम रेंजर जगदीश जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का भृमण कर लोगो से अंधेरे में घरों से बाहर नही निकलने का अनुरोड किया साथ ही छोटे बच्चो का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई।इस दौरान छात्र नेता करन दनाई,ग्राम प्रधान नीलम,मुन्ना भट्ट,हरीश चंद,विनोद कुमार,प्रकाश चंद,अर्जुन,दीपक आनंद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
