नैनीताल। पंडित गोविंद बल्लभ पंत के 136वें जन्मदिवस के मौके पर नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया नैनीताल क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद इला पेंट द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया इस दौरान पंडित गोविंद बल्लभ पंत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया।तथा इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट व सामाजिक कार्य करने के लिए मल्लीताल व्यापार मंडल महासचिव त्रिभुवन फ़र्त्याल, पर्यावरण प्रेमी चंदन न्याल,रक्तदान के लिए लोगो को प्रेरित करने वाले कुंदन नेगी,डीएसबी परिसर पत्रिका विभाग के एचओडी गिरीश रंजन तिवारी सहित अन्य लोगो को सम्मानित किया गया।आगे पढ़ें…...
इला पंत ने कार्यक्रम से जुड़े सभी पदाधिकारियों को भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई देते हुए भारत रत्न पं गोविन्द बल्लभ पंत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी एवं कुशल प्रशासक थे, समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई। देश की आजादी से पूर्व एवं देश की आजादी के बाद भी उन्होंने देश सेवा के लिए जो कार्य किये, वे सभी कार्य हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते रहेंगे।आगे पढ़ें……
पूर्व विधायक संजीव आर्य गोविंद बल्लभ पंत जी ने देश की आजादी के लिए पूरा जीवन खपाया। उन्होंने पहाड़ के विकास एवं संस्कृति के संरक्षण का कार्य किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभमि के साथ वीरभूमि भी है। पं.गोविंद बल्लभ पंत जैसे क्रांतिकारी इसी देवभूमि में पैदा हुए कहा कि भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभ पंत जी ने जो रास्ता दिखाया, उससे प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ना होगा। वे देवभूमि उत्तराखण्ड के गौरव एवं सम्मान हैं।आगे पढ़ें…..
इस दौरान जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपने विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया उन्हे पुरूस्कृत भी किया गया जिनमें राजूहा खुर्पाताल,यशराजूहा जोग्यूड़ा,प्रियंका आर्या राजूहा अधौड़ा पीहू महरा ,राजूहा फगुनियाखेत,लक्की जोशी,राजूव्हा थापला डौली,राउमावि जलाल गॉव गौरव बिष्ट,राइकॉ मंगोली कार्तिक कोरंगा,राबाइकॉ खुर्पाताल महिमा कनवालछात्र-छात्राएं के अलावा विभिन्न समाजसेवी को सम्मानित किया गया। वही स्कूली छात्र-छात्राओ ने छोलिया नृत्य, देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।आगे पढ़ें…..
इस दौरान सुनील पंत,सरिता पन्त, पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल सिंह,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, संयोजक पूरन सिंह मेहरा,राजेश कुमार,ललित भट्ट,गोपाल सिंह रावत,प्रो लक्ष्मण सिंह,सुनील कुमार शर्मा, के.एस.रौतेला,दिनेश रावत,शांति मेहरा,विमला अधिकारी,सभासद सपना बिष्ट,कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,मनमोहन कनवाल,कुंदन बिष्ट,,भाजपा मंडल आनंद बिष्ट,अरविंद पडियार,दया किशन पोखरिया,भूपेंद्र बिष्ट,मोहित रौतेला,मोहित साह,विक्रम रावत,अभिषेक मेहरा,कैलाश वर्मा आदि मौजूद रहे।