नैनीताल।सोमवार को विधायक सरिता आर्य व मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार डब्बू ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कांग्रेस प्रत्याशी के बयान को लेकर कहा कि उनके द्वारा गोवर्धन हॉल का निर्माण खुद के द्वारा करने का श्रेय लिया जा रहा है।जबकि ये सरासर गलत है।हॉल के निर्माण में उस समय के राज्य सभा सांसद भगत सिंह कोशियारी,अजय भट व मेरे द्वारा कराया गया।जिसके लिए कोशियारी ने 10 लाख और मैने पांच लाख दिया जबकि अजय भट्ट ने भी सहयोग किया है।और कांग्रेस प्रत्याशी व उनके पति इसके अध्यक्ष और सचिव बन बैठे है।इस दौरान मोहित आर्य,मनोज जोशी,विकास जोशी आदि मौजूद रहे।
गोवर्धन हॉल का निर्माण कांग्रेस प्रत्याशी ने नही बल्कि भगत सिंह कोश्यारी,अजय भट्ट व मेरे सहयोग से हुआ:विधायक सरिता
By
Posted on