नैनीताल। होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहता है अभी तक संगठन द्वारा कई जरूरतमंद लोगों की मदद की जा चुकी है वहीं गुरुवार को एक बीमार महिला के इलाज के लिए होटल एसोसिएशन फिर से आगे आया उन्होंने महिला को 60 हजार रुपए का चेक सौपा।आगे पढ़ें पूरा मामला….
संगठन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि मल्लीताल एजहिल कॉटेज निवासी लता जोशी की कमर का ऑपरेशन एम्स हॉस्पिटल में होना है लेकिन ऑपरेशन में बाजार से खरीदे जाने वाले उपकरणों में दो लाख का खर्च आ रहा था जिसको महिला वहन करने में सक्षम नही थी जिसको लेकर उन्होंने होटल एसोसिएशन से मदद की गुहार लगाई।महिला की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए महिला को 60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।बता दे कि इससे पूर्व भी दो महिलाओं को इलाज के लिए तथा एक परिवार को उनकी बेटी की शादी के लिए होटल एसोसिएशन आर्थिक मदद दे चुका है।इस दौरान अलका होटल के स्वामी भानु प्रकाश साह, सचिव वेद साह,उपसचिव रमनजीत सिंह,सीपी भट्ट,स्नेह छाबड़ा,समाजसेवी सरस्वती खेतवाल आदि मौजूद रहे।