कुमाऊँ

ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की महासचिव ने नैनीताल शाखा का किया निरीक्षण

नैनीताल। ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस की महासचिव मंजू काक ने नैनीताल शाखा का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने संस्था को मिले 6 माह के ब्यूटिशिन कोर्स की जानकारी ली तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।आगे पढ़ें

इससे पूर्व नैनीताल ब्रांच की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी सचिव ममता पाण्डे स्टैण्डिग कमेटी मैम्बर मंजू कोटलिया तथा संरक्षक शांति मेंहरा व विधायक सरिता आर्या जी ने उनका स्वागत  शाल ओढ़ाकर किया । सचिव ने संस्था के द्वारा किए गए कार्यो का व्यौरा भी उनके सामने रखा तथा आर्थिक मदद की माँग भी की।महासचिव ने नैनीताल ब्रांच के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी व्यवसायिक कोर्स कराने के लिए धन आवंटन कराने की बात की।इस दौरान उपाध्यक्ष सावित्री सनवाल,सरस्वती,अमिता साह,गीता पाण्डे,नन्दिनी पंत, प्रीति शर्मा,पार्वती मैहरा , प्रधानाचार्या तारा,मीनू बुधलाकोटी ,आशा शर्मा,अरुणिमा पाण्डे,आफरीन,अजकी तारा राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन
To Top

You cannot copy content of this page