
नैनीताल/अल्मोड़ा।यूपीएससी परीक्षा परिणाम में हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग पर काकडीघाट के समीप पजीना गांव निवासी गौरव छिमवाल ने यूपीएससी परीक्षा पास की है।उन्होंने देश में 564वां स्थान हासिल किया है।पजीना गांव निवासी कृषक नरेंद्र मोहन छिमवाल व ग्रहणी गीता के पुत्र गौरव की इस बड़ी उपलब्धि पर माता-पिता सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।सभी लोग गौरव को बधाई दे रहे है।अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर सुयालबाड़ी व सरकारी स्कूल रामगढ़ से प्राप्त करने के उपरांत अल्मोड़ा से उन्होंने बीएससी की।अभी कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने समीक्षा अधिकारी की परीक्षा भी पास की थी। गौरव ने बताया कि कड़ी मेहनत के बावजूद उनका यह सफलता मिली है और उनकी इस सफलता में उनके माता-पिता सहित गुरुजनों का विशेष योगदान रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए केवल 6 महीने ऑनलाइन कोचिंग ली।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
