कुमाऊँ

अल्मोड़ा-रानीखेत से हल्द्वानी व हल्द्वानी से अल्मोड़ा रानीखेत जाने वाले वाहन चालक ध्यान दे

हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन , यात्री वाहन , प्राइवेट वाहन 14 जून शाम पांच बजे से खुटानी मोड़ भीमताल से, पदमपुरी पोखरा-कशियालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब को डायवर्ट किये जायेंगे।

नैनीताल से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन/यात्री वाहन/ प्राइवेट वाहन 14 जून की शाम पांच बजे से भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान .क्वारब , को डायवर्ट किये जायेंगे।

इसी प्रकार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़  से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहन , यात्री वाहन , प्राईवेट वाहन  14 जून शाम पांच बजे से क्वारब पुल से मोना –ल्वेशाल-शीतला-पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर डायवर्ट किया जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर गिरे बोल्डर बाल-बाल बची यात्रियों की जान

रानीखेत से आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन 14 जून पांच बजे से खैरना पुल से क्वारब होते हुए मोना- ल्वेशाल-पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से भीमताल को डायवर्ट किया जायेंगे।

To Top

You cannot copy content of this page