
नैनीताल/भीमताल। राजकीय महाविद्यालय पतलोट में कॉलेज के साढ़े चार सौ छात्र टपकती छत एंव पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन में शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर है।नवनिर्माणाधीन भवन के निर्माण में देरी के चलते शहीद बहादुर सिंह मटियाली इंटर कॉलेज पतलोट के अतिरिक्त कक्षों एव छात्र सभागार में महाविद्यालय की कक्षाएं संचालित हो रही है।आगे पढ़ें क्या कहा छात्र नेता ने
छात्र नेता कमल मेवाड़ी ने बताया कि जिन भवनों में कक्षायें चल रही हैं वे पुराने और जीर्ण स्थिति में हैं,बारिश में छत काफी ज्यादा टपक रही है जिससे छात्रों को पढ़ाई में समस्या हो रही है।और नये भवन का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है।आगे पढ़ें क्या कहा प्राचार्य ने
महाविद्यालय के प्राचार्य डा.डीएस यादव ने बताया कि लगातार बरसात होने की वजह से निर्माणाधीन भवन के कार्य में रदेरी हो रही है। बरसात के बाद जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और इसके बाद जल्द से जल्द नए भवन में कक्षाओं का संचालन होगा।








लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
