बेतालघाट।खैराली गाँव में कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक संजीव आर्य का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।ग्राम खैराली में आयोजित जन्मदिवस समारोह में वक्ताओं ने कहा कि संजीव आर्य ने बेतालघाट के विकास के लिये लम्बी लकीर खींच दी है ।मोटर मार्ग पाँच पुल पेयजल की आठ बड़ी योजनाओं को पूर्ण कराने में सफलता हासिल की गयी ।संजीव आर्य का बेतालघाट क्षेत्र में केवल राजनैतिक रिस्ता नही है बल्कि उनका व उनके परिवार का पारिवारिक रिश्ता जुड़ा है। इस दौरान इन्द्र सिंह बोहरा आनंद सिंह बोहरा डा० कुलवंत सिंह जलाल भगवती वर्मा माया बोहरा चम्पा बोहरा सीता देवी तुलसी बोहरा खुशाल हाल्सी तिरवेन्द बधानी तिरभुवन मेहरा चंन्दन सिंह पूरन सिंह बोहरा जीवनसिह महेन्द्र कुमार राजेन्द्र सिंह पी सी गोरखा मोहनसिह झुगर सिंह मदनसिह जीना सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
बेतालघाट खैराली में पूर्व विधायक संजीव आर्य का धूमधाम से मनाया जन्मदिन
By
Posted on