कुमाऊँ

पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी ने आशा कार्यकर्ती अध्यक्ष कमला कुंजवाल पर लगाए आरोप


नैनीताल। शनिवार को मुख्यमंत्री बजट पर चर्चा करने के लिए नैनीताल पहुंचे हुए थे। जिसको लेकर दोपहर में आशा कार्यकर्ती अपनी मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन देने जा रही थी तभी आशा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी पर अभद्रता करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी ने कहा है कि वे हमेशा आशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहते हैं, और आज ही उन्होंने सीएमओ से आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने की मांग भी की थी। लेकिन आज जब आशा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रही थी तो नैनीताल विधायक सरिता आर्या और हमने उनसे कहा कि आपकी बात आराम से मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएगी लेकिन उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया और विधायक पर भी वे लोग काफी जोर से चिल्लाने लगी और फिर उसके बाद खुद ही मुझ पर अभद्रता का आरोप लगाने लगी जो कि बेबुनियाद है।
मनोज जोशी ने कहा कि आशा कार्यकर्ती अध्यक्ष कमला कुंजवाल का व्यवहार हमेशा से ही अच्छा नहीं रहा है वह हमेशा इस तरह का ब्यवहार करती है। मनोज जोशी ने आगे कहा कि कमला कुंजवाल का मकसद केवल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम खराब करना था।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page