पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा नैनीताल जिला सहकारी बैंक के निदेशक गोपाल बिष्ट ने आज भीमताल में सरकार के सहकारी संस्थाओं में लगे कर्मचारियों को हटाने के फरमान का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के विभिन्न सहकारी समिति व बैंकों में लगे हजारों युवा बेरोजगार हो जाएंगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा एक और लाखों युवाओं को रोजगार देने की बात कही जा रही है वहीं सालों से सहकारी संस्थाओं में काम करने वाले युवाओं को हटाने का फरमान जारी किया गया है उन्होंने कहा यदि सरकार ने एक भी व्यक्ति को नौकरी से हटाया गया तो उग्र आंदोलन होगा। उंन्होने कहा कि सरकार के इस कदम से हजारों युवा बेरोजगार हो जाएंगे और उनके परिवार सड़क पर आ जाएंगे गोपाल बिष्ट ने आगे कहा कि सरकार रोजगार नहीं दे सकती तो जो लोग सालों से कम मानदेय पर अपना परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं उन्हें हटाने का भी सरकार को कोई हक नहीं है।
कर्मचारियों को हटाने के फरमान का जिला सहकारी बैंक निदेशक गोपाल बिष्ट ने किया विरोध
By
Posted on