कुमाऊँ

दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश पर लगा विराम खिली धूप, भवाली-अल्मोड़ा हाईवे बंद,बिजली गुल,चार्टन लॉज भूस्खलन की रोकथाम के लिए लगाई तिरपाल सब्जी के दाम छू रहे आसमान

नैनीताल। जनपद में रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश का दौर सोमवार को भी दिनभर चलता रहा।जिसके चलते जनपद में चार स्टेट हाईवे, चार जिला मार्ग और 30 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं। वही भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन और सरकारी मशीनरी जेसीबी के माध्यम से लगातार सड़कों को खोलने का काम कर रही है।साथ ही एसडीआरएफ टीम को स्टैंड बाय पर रखा गया है।आगे पढ़ें…..

सोमवार को भी दिनभर सरोवर नगरी सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।तेज बारिश के चलते लोगो को घरों में ही कैद होना पड़ा।मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से तल्लीताल तक मॉल रोड में नालियां चोक होने से जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।जिससे कार्यालय आने जाने वालों को भी भारी फजीहत उठानी पड़ी तो वही पंगुट खुर्पाताल आदि ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी भूस्खलन के डर से अपने दैनिक कार्यो के लिए नगर में नही पहूंच पाए।हालांकि दोपहर तीन बजे बारिश पर विराम लगने के बाद नगर में गुनगुनी धूप खिली रही। सोमवार को नगर में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई।जबकि झील के जलस्तर में पांच इंच को बढ़ोतरी दर्ज हुई है।वही तापमान भी लुढ़ककर 14 डिग्री तक पहूंच गया है।माईनस 8 फिट तक पहूंच चुके झील का जलस्तर भी अब करीब 7 फिट तक पहूंच चुका है।आगे पढ़ें…..

चार्टन लॉज भूस्खलन की रोकथाम के लिए लागई तिरपाल।नैनीताल। चार्टन लॉज क्षेत्र में बीते वर्ष हुए भूस्खलन के बाद मानसून सीजन के शुरू होते ही क्षेत्र में एक बार फिर से बीते शनिवार को भूस्खलन शुरू हो गया था जिससे 18 परिवारों सहित आस-पास के दर्जनों घरों पर खतरा मंडराने लगा है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा कई घरों को खाली करा दिया गया वही भूस्खलन को रोकने के लिए तिरपाल बिछा दी गयी है जिससे पानी अंदर तक ना जा पाए,क्योंकि अगर पानी अंदर तक जाता है तो ऐसे में बड़ी घटना हो सकती है।हालांकि अभी भी भूस्खलन क्षेत्र की नीचे की ओर आवासीय क्षेत्र में अभी भी खतरा बना हुआ है।आगे पढ़ें……

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी मेला:ठेकदार का मानवीय चेहरा देख दुकानदार हुए भावुक:देखे वीडियो

मंडी तक नही पहूंची सब्जियां टमाटर के दाम छू रहे आसमान।नैनीताल। रविवार से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।वही सब्जियों के दाम भी आसमान पहूंच गए है।तेज बारिश के चलते पंगुट,सौड़,बगड़,खुर्पाताल आदि ग्रामीण क्षेत्रो से रोज मंडी आने वाली सब्जियां भी मंडी तक नही पहूंच पा रही है जिससे सब्जियों का दामों में बढ़ोतरी हो गयी है तो वही काश्तकारों की सब्जियां खेतो में ही सड़ने लगी है।वही टमाटर भी 100 रुपये किलो तक पहूंच चुका है।तो वही दूध व ब्रेड को भी लोगो के घरों तक दोपहर बाद तक पहूंच रहा है।जिससे खसकर बच्चो को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है।आगे पढ़ें……

पाइंस के पास बिजली के तार टूटने से बिजली संकट।नैनीताल।लगातार हो रही बारिश के कारण जोखिया के पास बिजली के तार टूटने के कारण बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है।हालाँकि ऊर्जा निगम की ओर लाइनों को ठीक करने की कोशिश की जा रही है।लेकिन जगह जगह फ़ॉल्ट आने के कारण पाइन्स से मेन लाइन को बन्द किया गया है।साथ ही बिजली की लाइनों को ठीक करवाने का काम भी किया जा रहा है।ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके सहगल ने बताया कि भवाली जोखिया के पास बिजली के तार टूटे हैं,रविवार को भी बिजली की लाइनों को ठीक किया गया लेकिन उसके बावजूद भी अन्य जगहों में फ़ॉल्ट पाया गया।वहीं लगाकर बारिश के कारण भी बिजली की लाइनों को ठीक करने में दिक़्क़तें आ रही हैं।

To Top

You cannot copy content of this page