खेल समाचार

फुटबाल खिलाड़ी करन सेरौत का रन टू लिव संस्था ने किया भव्य स्वागत

नैनीताल।रविवार को रन टू लिव संस्था ने नैनीताल के उदयीमान फुटबाल खिलाड़ी करन सेरौत का “रन टू लिव” कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया। करन ने पिछले सप्ताह ही दिल्ली राज्य अंडर 21 टीम से राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। और करन के नेतृत्व में उनकी टीम राष्ट्रीय चैंपियन बनी। साथ ही करन को प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता का आयोजन कलकत्ता, मुंबई और पुणे में हुआ जिसमें करन 10 गोल करके सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने। करन के इस शानदार प्रदर्शन पर देश के अग्रणी फुटबाल क्लब मोहन बागान ने उन्हें अपने कैंप में सम्मलित होने के लिए आमंत्रण भेजा है। इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा करन एवम विजई टीम को व्यतिगत रूप से बधाई दी गई।वर्तमान में आप उत्तराखंड राज्य शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।रन टू लिव” संस्था ने करन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में संस्था के सचिव हरीश तिवारी, ट्रेजरर भूपाल नयाल, बीना रावत, हिमांशु जोशी, राज भंडारी, विनोद पंत, सागर देवरारी, ऋषभ जोशी, विनय त्रिपाठी, अजय साह एवं वीरेंद्र साह उतास्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना
To Top

You cannot copy content of this page