खेल समाचार

पांच दिन नैनीताल प्रवास के बाद लौटे एमएस धोनी,विश्व कप में भारत की हार का दुख दिखा धोनी के चेहरे पर

नैनीताल।बीते मंगलवार को नैनीताल पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी व उनकी पत्नी साक्षी धोनी निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे और बुधवार सुबह वे अपने पैतृक गांव जैंती ल्वाली अल्मोड़ा पहूंचे थे जहां पर उन्होंने गांव के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की थी।जिसके बाद सोमवार सुबह वे नैनीताल से वापस लौट गए।वही रविवार को विश्व कप में भारत की हार का दुख भी उनके चेहरे पर दिखाई दिया।हालांकि इस पर उन्होंने कुछ बोला नही।आगे पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने पांच दिन के नैनीताल प्रवास के बाद सोमवार सुबह वापस पंतनगर एयरपोर्ट की ओर रवाना हुए।अपने प्रवास के दौरान उन्होंने अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा में ईस्ट-देवों की पूजा अर्चना की जिसके बाद बाकी पांच दिन उन्होंने नैनीताल में बिताए। इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी व बेटी जीवा सहित उनके मित्रों ने नैनीताल की सुंदरता का लुत्फ उठाया तो वहीं धोनी अधिकांश समय अपने गेस्ट हाउस में ही रहे। इस दौरान धोनी ने अपनी प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई तो वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने  नैनीताल व अल्मोड़ा की काफी प्रशंसा की और कहा कि व्यस्तता के चलते काफी समय बाद उनको अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा आने का मौका मिला लेकिन अब वे भविष्य में दोबारा यहां जरूर आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ज्योलिकोट में बहुद्देशीय जन सुविधा कल्याण शिविर में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिष्ट ने किया राशन कार्ड संबंधित समस्याओं का निराकरण
To Top

You cannot copy content of this page