खेल समाचार

क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल अमेल बेतालघाट के नाम,हेम ने किया सम्मानित

बेतालघाट। शहीद खेम चंद्र डॉबी सेना मेडल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अमेल बेतालघाट व रामनगर के मध्य खेल गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेल बेतालघाट की टीम ने रामनगर को निर्धारित 15 ओवर में 227 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में रामनगर की टीम मात्र 100 रन ही बना पाई। इस तरह फाइनल पर बेतालघाट का कब्जा  रहा।प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने प्रतिभा किया था। आगे पड़े क्या कहा हेम आर्य ने

फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी हम आर्य ने विजेता वह उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का भिन्न अंग है और खेलों के जरिए ही आज हमारे पहाड़ों की प्रतिभाएं देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं इसलिए समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे खेलों का आयोजन होता रहना चाहिए।इस दौरान शुभम कुमार उमेश जोशी गोपाल दिलीप बोहरा तारा भंडारी पुष्कर बोहरा कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ किशोर जोशी  विधानसभा अध्यक्ष के हाथों सम्मानित
To Top

You cannot copy content of this page