नैनीताल

विदाई समारोह: दो वर्षों का कार्यकाल,नैनीताल में बहुत कुछ मिला सीखने को:आईएएस प्रतीक जैन

नैनीताल। नैनीताल में एसडीएम के पद पर तैनात आईएएस प्रतीक जैन की पदोन्नति हो गयी है उनको हरिद्वार जनपद के मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली राहुल साह,एडीएम अशोक कुमार,एडीएम शिवचरण द्विवेदी,ब्यापार मंडल,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगर के विभन्न संगठनों द्वारा विदाई दी गयी।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विदाई समाहरोह के दौरान सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों व व्यापार मण्डल, होटल एसोशिएशन, टैक्सी यूनियन,बोट यूनियन,मीडिया आदि सभी का जो प्रेमभाव एवं सहयोग मिला है। उसकी बदौलत मुझे यहॉ पर कार्य करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत व जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के कुशल नेतृत्व मिलने से हमें बहुत कुछ सिखने को मिला है। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षो में मुझे नैनीताल में बहुत चीजें सिखने व देखने को मिली है जिससे कि नैनीताल मेरे दिन में बस गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार

बता दे कि 2018 बैच के आईएस अधिकारी राजस्थान अजमेर निवासी प्रतीक जैन ने नैनीताल जनपद के कोश्याकुटौली तहसील में एसडीएम के बाद नैनीताल जनपद में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे। अब उनको हरिद्वार जनपद का सीडीओ बनाया गया है। बेहद मिलनसार सौम्य स्वभाव के  आईएएस अधिकारी प्रतीक जैन अपनी कार्यशैली के चलते लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है वही बीते वर्ष आपदा के दौरान भी उनका कार्य काफी सराहनीय रहा।

इस भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, प्रो ललित तिवारी,दया किशन पोखरिया,अधिवक्ता, कमल भाकुनी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नवीन जोशी,भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,विश्वकेतु आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page