नैनीताल।90 के दशक में हिंदी फिल्मों में विलेन की अहम भूमिका निभाने वाले चर्चित अभिनेता दीपक शिर्के बुधवार को नैनीताल पहुँचे थे इस दौरान उन्होंने विश्व विख्यात कैंची धाम में दर्शन करने के बाद देश के 51 शक्तिपीठों मैं शामिल मां नैना देवी मंदिर के दर्शन किए।बता दे कि दीपक शिर्के मशहूर फिल्म तिरंगा,अग्निपथ,टार्जन द वंडर कार,काला साम्रज्य,दावा,रक्षक,अंत,हम सहित दर्जनों हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से करोड़ो लोगो के दिलो में राज करते है।लेकिन उनको सबसे ज्यादा प्रशिद्धि तिरंगा फ़िल्म में प्रलयनाथ गेंडा स्वामी व अग्निपथ में अन्ना सेठी के किरदार निभाने के बाद मिली।वही उन्होंने कहा कि वे कैंची धाम तो पहले भी आए है लेकिन नैनीताल में मां नयना देवी के दर्शन करने का संजोग नही मिल पाया था,लेकिन आज उन्होंने दर्शन किए है तो मन को काफी शांति मिल रही है।वही नैनीताल का मौसम भी काफी खुशनुमा है।यहां आकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
