कुमाऊँ

यातायात व्यवस्था की विफलता पर्यटन व्यवसायियों पर थोपना सही नही:पुनीत टंडन

नैनीताल। बीते रविवार को पुलिस द्वारा पर्यटकों के वाहनों को वापस लौटने के विरोध में नगर के व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर सोमवार को मां नयना देवी व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत  टंडन ने कहा कि होटेल एसोसिएशन व अन्य व्यापारियों द्वारा प्रशासन और पुलिस के सम्मुख ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने तथा ज़िला प्रशासन और पुलिस के पुराने ट्रैफिक प्लान के तहत ही काम करने और उसकी विफलता को हर वर्ष पर्यटन व्यवसायियों पर थोपने के विरोध का वे  समर्थन करते है।कहा कि प्रशासन द्वारा नव वर्ष के दौरान भी यही किया था  जिसे सैलानी नैनीताल नहीं पहुंच पाए और जिसका मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा विरोध भी किया था।प्रशासन के इस रवैये से हमारी पर्यटक छवि पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी नकारात्मक स्वरूप ले रही है जिसके चलते सैलानी नैनीताल से मुंह मोड़ रहे है।ऐसे में आज हमारी जीवनी और हमारी आने वाली पीढ़ी और बच्चों के जीने मरने पर बात आ खड़ी हो गई है। जो की बेहद चिंता का विषय है। कहां की अगर जल्द ही प्रशासन ने अपने रवैये को ठीक नहीं किया तो सभी लोग एकजुट होकर आंदोलन करने पर भी मजबूर हो सकते हैं।

To Top

You cannot copy content of this page