खेल समाचार

ड्रॉप रो बाॅल प्रतियोगिता में कुमाउं विश्वविद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन

नैनीताल।  17 से 20 मई  तक संदीप विश्वविद्यालय,नासिक में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ड्रॉप रो बाॅल महिला एवं पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।मंगलवार को क्रीड़ाधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा द्वारा कुलपति प्रो दीवान एस रावत को ट्रॉफी सौपी गयी।आगे पढ़ें…..

डॉ.नागेंद्र शर्मा ने बताया कि इस टीम में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुल 21 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। टीम मैनेजर एवं टीम कोच के रूप में लोकेश पांडे एवं ममता मलकानी सम्मिलित रहे। कहा कि प्रतियोगिता में सिंगल, डबल्स, ट्रिपल एवं मिक्स डबल्स सभी इवेंट्स में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए पदक प्राप्त किए। मिक्स डबल इवेंट्स मे मोहित बिष्ट, पूजा तड़ियाल, योगेश पाण्डेय एवं वैशाली पाण्डेय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग की ट्रिपल्स इवेंट में प्रियांशी रावत, भावना जोशी, सुभद्रा दास, कामिनी तथा कोमल ने रजत पदक प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के सिंगल इवेंट में सुमित मेहता ने कांस्य पदक तथा ट्रिपल्स इवेंट में पवन सिंह बिष्ट, हीरा सिंह भंडारी,सचिन पांडेय एवं तेजस्वी कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में गुलदार ने महिला पर किया जानलेवा हमला
To Top

You cannot copy content of this page