
नैनीताल/बेतालघाट।आगामी 24 और 28 जुलाई को होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे है,लोग शहरों से भी चुनाव लड़ने के लिए गांव की पंहुच रहे है,और ग्राम प्रधान,बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य के लिए एक-एक सीट पर कई दावेदार अपनी राजनीतिक भविष्य की तलाश कर रहे है,तो वही नैनीताल जनपद का एक ऐसा गांव भी है जहां आजदी के 78 सालों बाद आज तक ग्रामीणों ने चुनाव की नौबत ही नहीं आने दी।आगे पढ़ें पूरी कहानी…..

जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूरी पर स्थित बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला वर्धो गांव के ग्रामीणों के बीच प्यार भाईचारा इतना है कि उन्होंने आजादी के बाद से आज तक अपने गांव में चुनाव ही नही होने दिए,ग्रामीण पंचायत चुनाव के दौरान हर बार आपसी परामर्श से निर्विरोध अपना ग्राम प्रधान तय करते है, और यह निर्णय सभी को स्वीकार भी होता है।वही इस बार भी ग्रामीणों ने निर्विरोध अपना ग्राम प्रधान चुन लिया है।जहां एक और राजनीति के लिए लोग एक दूसरे के दुश्मन बन रहे है,तो ऐसे में इस गांव के ग्रामीणों के बीच भाईचारा पूरे देश के लिए एक संदेश दे रहा है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि शांति आपसी प्रेम व भाईचारा बना रहे इसलिए बुजुर्गों ने यह परंपरा शुरू की थी जो आज तक कायम है,और आगे भी कायम रहेगी। हालांकि अब मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते ग्रामीण धीरे-धीरे शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद इस गांव में आज भी लोगों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिलती है।बता दे कि गांव में अनुसूचित की तुलना में राजपूत जाति के लोगो की संख्या ज्यादा है उसके वावजूद दोनो ही जातियों के लोगो में प्रेम भाईचारे की एक मिसाल है।

































लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
