 

नैनीताल। प्रशिक्षण के तहत नगर पालिका में ईओ व एसडीएम न्यायिक के पद पर तैनात 2022 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल आनंद ने गुरुवार को पालिका में अपना कार्यभार पूरा किया इस दौरान सुबह से ही उनको विदाई देने वालो का तांता लगा रहा,लोगो का इतना स्नेह देखकर वे कई बार भावुक भी हो गए।मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा पहाड़ी टोपी,शॉल,प्रतीक चिन्ह व बुके देकर विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि पालिका पहली बार इतना कर्मठ अधिकारी की मौजूदगी में पालिका ही नही बल्कि नगर हित में उनके द्वारा कई कार्य किये गए।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									