
देहरादून।सोमवार को प्रदेश में यूसीसी समान नागरिक संहिता लागू हो गया है और ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन चुका है।अब विवाह का पंजीकरण कराना अनिवार्य हो गया है। यूसीसी से महिलाओं को विवाह,तलाक,और उत्तराधिकारी में समान अधिकार मिलेगा।नीचे देखे यूसीसी की विशेषता




लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
