
नैनीताल।पंगूट-देचौरी मोटर मार्ग निर्माण को वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय विधायक सरिता आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण के बाद दर्जनों गांव के ग्रामीणों का इसका लाभ मिलेगा साथ ही कोटाबाग से नैनीताल बेतालघाट के लिए यह यह वैकल्पिक मार्ग होगा।बता दे कि विधायक सरिता आर्य के प्रयासों से 10 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मार्ग के निर्माण की घोषणा की थी।जिसके बाद तीन करोड़ 26 लाख की पहली किस्त जारी होने के बाद मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो चुका था।और अब चार करोड़ 63 लाख की दूसरी क़िस्त बुधवार को जारी होने के बाद बाकी करीब 11 किमी का शेष निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा, जिसके बाद क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों को इस मार्ग से जोड़ा जाएगा तो वही कोटाबाग से बेतालघाट व नैनीताल आने के लिए भी इस मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा।जिससे अब क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा साथ ही ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।साथ ही कैंची धाम आने वाले लोग भी इस मार्ग का उपयोग कर जाम से बच सकते है।वर्ड वाचिंग के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र में सड़क निर्माण के बाद अधिक संख्या में सैलानी पहुंचेंगे जिससे स्थानीय लोगो लोगो को रोजगार मिलेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




