नैनीताल। मंगलवार को पूरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर डीएसबी परिसर में हर वर्ष की भांति चुनाव से एक दिन पूर्व आमसभा का आयोजन किया गया लेकिन इस वर्ष आम सभा में पूरे दिन बवाल देखने को मिला कॉलेज प्रशासन के आदेश भी किसी के समझ में नहीं आए, जिसके चलते एनएसयूआई प्रत्याशी के समर्थक व छात्र कॉलेज प्रशासन से काफी खफा दिखाई दिए और जमकर कॉलेज प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। वही नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि छात्रों को आम सभा के दौरान गेट पर रोकना डीएसबी के इतिहास में पहली बार हुआ है ऐसी घटना निंदनीय है जबकि आमसभा में हर वर्ष प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों को भी प्रवेश दिया जाता है लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है।आगे पड़े पूरी घटना
मंगलवार को आम सभा के दौरान कॉलेज प्रशासन ने यह निर्देश दिए थे कि बिना आई कार्ड के कोई भी छात्र कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सकता है जिसके चलते एनएसयूआई समर्थक गेट पर धरने में बैठ गए,जिसके बाद एबीवीपी प्रत्याशी के समर्थकों को भी कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया काफी देर कॉलेज गेट पर छात्र एकत्र हुए और और फिर अचानक कुछ देर बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी को अंदर जाने की अनुमति दे दी। लेकिन इसके बाद भी एनएसयूआई समर्थक काफी नाराज दिखाई दिए उनका कहना था कि उनको करीब दो घंटे तक सड़क पर बैठने को मजबूर होना पड़ा लेकिन अचानक ही जब एबीवीपी संगठन वहां पहुंचता है तो उनको प्रवेश दे दिया जाता है, इससे साफ जाहिर होता है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा दूसरे संगठन के दबाव में प्रवेश दिया गया जबकि एनएसयूआई के लाख कहने पर भी उनको प्रवेश नहीं दिया गया। कॉलेज प्रशासन के आदेश खुद उनके ही समझ में नहीं आए पहले आई कार्ड वालों को ही प्रवेश देने की बात की गई लेकिन फिर अचानक सभी को प्रवेश दे दिया गया ऐसे में काफी समय भी बर्बाद हुआ।